राजगढ़- मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव उपरांत प्रदेश में सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU) के हैंडलिंग और भंडारण प्रोटोकॉल में भिन्नता देखी जा रही है। गुना जिले में जहां SLU का भंडारण किया गया है, वहीं राजगढ़ जिला प्रशासन द्वारा SLU वापस आयोग को सौंप दिया गया। SLU के भंडारण प्रोटोकॉल में अस्पष्टता को लेकर अब कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने 26 अप्रैल को निर्देश दिया था कि ईवीएम के सिंबल लोडिंग यूनिट को चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर 45 दिनों तक स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित और संरक्षित रखा जाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने 1 मई को सर्कुलर जारी कर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इस आदेश का परिपालन करने का निर्देश दिया था।
हालांकि, मध्य प्रदेश में इस आदेश के अनुपालन में भिन्नता सामने आई है। आदेश के बाद तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान हुए थे। इस दौरान राजगढ़, गुना, विदिशा समेत 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह जब स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन करने गुना व राजगढ़ पहुंचे तो SLU के भंडारण में भिन्नता देखने को मिली।