सिरोंज महोत्सव का शुभारंभ 14 मई को विख्यात कलाकार हेमा मालिनी, ईशा और आहना देओल एवं अन्य कलाकारों के ‘नारी’ और ‘मीरा’ नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति के साथ होगा। संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय ग्राउण्ड सिरोंज में 14 से 19 मई तक प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे महोत्सव की प्रस्तुतियाँ होगी। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
महोत्सव के दूसरे दिन महारास बृज के 30 कलाकार की विहंगम प्रस्तुति और राजस्थान के बहुरुपिए कलाकारों की उपस्थिति में पुरलिया छाऊ, सिद्धी धमाल, राई नृत्यों की प्रस्तुति होगी। तीसरे दिन 16 मई को भजन सम्राट अनूप जलोटा का गायन एवं गुटुमबाजा, कालबेलिया तथा बधाई नृत्यों की प्रस्तुतियाँ होंगी। चौथे दिन 17 मई को प्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री अमित कुमार एवं साथियों द्वारा फिल्म गीत-संगीत और उस्ताद आफताब एवं हाशिम साबरी, मुम्बई की कव्वाली होगी।
महोत्सव में पाँचवें दिन 18 मई को लखनऊ के भजन गायक अग्निहोत्री बंधु का गायन और पार्श्व गायक मीका तथा साथियों द्वारा फिल्म गीत-संगीत की प्रस्तुति उल्लेखनीय है। महोत्सव के अंतिम दिन 19 मई को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में कवि हरिओम पवार, सुरेन्द्र शर्मा, विष्णु सक्सेना, जगदीश सोलंकी, सत्यनारायण सत्तन, कीर्ति काले, शबीना अदीब, सबा बलरामपुरी, प्रदीप चौबे, गजेन्द्र सोलंकी और अशोक सुन्दरानी शामिल होंगे। संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने सभी लोगों से सपरिवार महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।