भोपाल : उज्जैन में सिंहस्थ-2016 को ध्यान में रखते हुए सिविल अस्पताल परिसर में 450 बिस्तर का नया महिला एवं शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है। सात मंजिला अस्पताल का निर्माण मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल द्वारा किया जा रहा है। अस्पताल के निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा किया जायेगा।
सात मंजिला अस्पताल 1.15 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। अस्पताल में 10 लिफ्ट का प्रावधान रहेगा। इनमें 4 लिफ्ट मरीज के लिये, 4 लिफ्ट डॉक्टर्स एवं मरीजों के परिजन एवं 2 लिफ्ट अन्य व्यक्तियों के लिये रहेंगी। अस्पताल में 4 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 6 रिकवरी रूम, 10 बेड आईसीयू और 10 बेड का ही हाई रिस्क यूनिट रहेगा। मरीजों की सुविधा के लिये 5 ओपीडी यूनिट भी होंगी। अस्पताल में रखे गये 450 बिस्तर में शिशुओं के लिये 250 एवं मेटरनिटी केस के लिये 200 बिस्तर की व्यवस्था रहेगी। अस्पताल में पेथालॉजी, रेडियोलॉजी, ब्लड बैंक एवं सभी आवश्यक सुविधाएँ रहेंगी। हाउसिंग बोर्ड इस अस्पताल का निर्माण कार्य मई, 2014 से प्रारंभ कर सिंहस्थ-2016 के पूर्व ही जन-सेवा के लिये स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जायेगा।
अस्पताल के बेसमेंट में वाहन पार्किंग के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल की पहली मंजिल पर 50 बिस्तर का पीडियाट्रिक वार्ड, 25 बिस्तर का नार्मल डिलेवरी वार्ड, 15 बिस्तर का आईसीयू और पेथालॉजी, रेडियोलॉजी, ब्लड बैंक यूनिट रहेगी। अस्पताल की दूसरी मंजिल में एक-एक मेजर और मायनर ऑपरेशन थियेटर रहेगा। छठवीं मंजिल पर 6 बिस्तर का प्रायवेट वार्ड, 12 बिस्तर का सेमी-प्रायवेट वार्ड और स्किल लेब, कान्फ्रेंस रूम, लायब्रेरी एवं प्रशासनिक कार्यालय रहेगा।