मप्र में भाजपा की चुनावी रणनीति सामने आने लगी है,जहाँ मप्र में कोई राजनैतिक परिवर्तन भाजपा ने नहीं किया वहीँ शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा के अधिकार को सीमित भी कर दिया गया है.आखिरकार विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही जनता के बीच जा रही है. हाल ही में लांच हुए बीजेपी के गाने ने तस्वीर साफ कर दी है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के चेहरे पर ही लड़ने जा रही है. बीजेपी का चुनावी गाना ‘एमपी के मन में बसे हैं मोदी’ के लांच होते ही अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है. इस गाने के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल से बीजेपी की सरकार है. यहां पर लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) राज कर रहे हैं. उन्होंने आजादी के बाद से अभी तक एमपी में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बड़े कार्यकाल का रिकॉर्ड भी बना लिया है. बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती, इसीलिए सफलता की कुंजी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर जब भी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा गया, तब-तब भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी सॉन्ग लॉन्च कर दिया है, जिसके शब्द ‘एमपी के मन में बसे हैं मोदी और मोदी के मन में बसा है एमपी’ ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री के चेहरे को जनता के बीच रखकर भारतीय जनता पार्टी वोट मांगने जा रही है.
बीजेपी द्वारा लांच किए गए गाने में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा ही आगे नहीं किया गया है बल्कि केंद्र सरकार की योजनाओं को भी प्रमुखता से जनता के बीच रखा गया है. इनमें उज्जवला योजना से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना और रोजगार से लेकर उद्योगों के विकास को प्रमुखता से दर्शाया गया है. हालांकि इसमें राज्य सरकार की कुछ योजनाओं को भी सम्मिलित किया गया है, जिसमें लाडली बहना योजना प्रमुख रूप से शामिल है.
बीजेपी द्वारा जारी किए गए चुनावी गाने में महाकाल लोग का भी प्रमुखता से उल्लेख किया गया है. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकाल भक्त बताते हुए तस्वीरों को फिल्माया गया है. विदित है कि मध्यप्रदेश में भगवान महाकाल के करोड़ों भक्त हैं. सावन का महीना चल रहा है. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकाल भक्त के रूप में शिव भक्तों के सामने बीजेपी अलग ही छवि पेश करना चाहती है.
बीजेपी ने जो सॉन्ग लांच किया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा सबसे आगे रखा गया है. मध्यप्रदेश में संगठन में बदलाव की खबरें भी कई बार तेजी से फैली किंतु गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की टीम में कोई फेरबदल नहीं होने के संकेत भी दे दिए.