मदुरै : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) तेलंगाना और केरल के बाद अब तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पूर्व सीएम ने बुधवार को तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिध्द मीनाक्षी मंदिर में मां अम्मन की पूजा अर्चना व दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की. वहीं पूर्व सीएम चौहान ने मदुरै में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव (General Election 2024) में 25 प्लस सीटें जीतेगी. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएमके सरकार तमिलनाडु में परिवारों को तबाह करने का काम कर रही है. डीएमके, एआईडीएमके से लोग तंग आ चुके हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ तमिलनाडु की जनता भी खड़ी हो रही है.
शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारत की सबसे करप्ट सरकार अगर कोई है तो वह स्टालिन सरकार है. इनके एक मंत्री जेल में है तो एक मंत्री बेल पर है. यहां की सरकार खुद शराब बेचती है, इस सरकार ने परिवारों को तबाह और बर्बाद करने का काम किया है. हमारी सरकार ने शराब की दुकानें कम करने और आहते बंद करने का काम किया है. डीएमके की फाइल में सारे घोटाले हैं, जो गड़बड़ें की हैं वो सामने आ रही हैं.