भोपाल। पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। यह विशेष दिवस भारतीय सेना के उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्होंने तमाम चुनौतियों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर पुन: भारत का तिरंगा फहराया था। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित शौर्य स्मारक पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि वो ऐसे बलिदानी वीर जवान थे, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और देश की एक-एक इंच जमीन हमलावरों से मुक्त करा ली। मैं उन्हें प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं, उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि उस समय स्व. अटलजी देश के प्रधानमंत्री थे और हमारी सेनाओं ने यह दिखा दिया कि अगर कोई भी भारतमाता की ओर आंख उठाकर देखेगा, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। देश आज एक महाशक्ति बन रहा है। हमें अपनी तीनों सेनाओं पर गर्व है।