नई दिल्ली-संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दानिश अली के खिलाफ मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रयान-3 पर हो रही चर्चा के दौरान दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सांसद बिधूड़ी ने अली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये उग्रवादी, ये आतंकवादी है, उग्रवादी है, ये आतंकवादी है.’ घटना के वीडियो में वे अली को ‘मुल्ला आतंकवादी, भ*वा (दलाल) और कटुआ’ भी कहते नज़र आते हैं. बिधूड़ी की टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा दिया और स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी ऐसा बर्ताव दोहराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. हालांकि, विपक्षी सांसदों की मांग है कि बिधूड़ी को लोकसभा से निलंबित किया जाए. केंद्रीय रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप-नेता राजनाथ सिंह ने उनकी टिप्पणी पर ‘खेद व्यक्त किया’ है और पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. उधर, दानिश अली ने स्वयं लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी की टिप्पणियों को लोकसभा विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का निवेदन किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा
- » मप्र: भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार का घर जलाया
- » एमए बेबी बने CPIM के नए महासचिव
- » वक्फ बिल की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस: जयराम रमेश
- » भोपाल:शराब दुकान के विरोध में धरने पर बैठे रहवासी
- » भोपाल में 10 फीसदी बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, पानी भी हुआ महंगा
- » वक्फ बिल:JDU के 2 नेताओं ने दिया इस्तीफा
- » सोना 95,000 रुपये