मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि बॉलीवुड में पुरुषों से ज्यादा मेहनत करने के बावजूद महिलाओं को उनका वाजिब हक नहीं मिलता। 47 वर्षीय शाहरुख ने एक मुलाकात में कहा कि वे बहुत मेहनत करती हैं, वे बेहतर दिखती हैं, वे फिल्म को बांधकर रखती हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी उन्हें वो श्रेय नहीं मिलता जिसकी वे हकदार होती हैं।
उन्होने कहा कि मेरा पूरा वुश्वास है कि महिलाएं हमारे पेशे की रीढ़ की हड्डी हैं और मैं उनसे प्रेरित होता हूं। शाहरुख ने कहा कि वह महिला निर्देशकों के साथ काम करना पसंद करेंगे और अगर बॉलीवुड में इनकी संख्या और होती है तो वह सिर्फ उनके ही साथ काम करते। उन्होंने कहा कि मैं महिला प्रेमी हूं और महिला निर्देशकों के साथ काम करना पसंद करूंगा। मुझे बुरा लगता है जब कोई पुरुष निर्देशक फिल्म की हीरोइन को अच्छा दिखाने के लिए समय बर्बाद करता है।
शाहरुख इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण भी हैं।