मुंबई। एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 93 अंकों की तेजी आई। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.51 फीसद यानि 93.40 अंकों की बढ़त के साथ 18,319.88 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले 5 सत्रों में लगभग 815 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.40 फीसद यानि 22.15 अंकों की मजबूती के साथ 5,500 पर पहुंच गया। रियल्टी, मैटल क्षेत्र के शेयरों में 0.98 फीसद की बढ़त देखी जा रही है।
ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजारों की मजबूती के बाद एशियाई बाजारों के बेहतर प्रदर्शन ने बाजार की अवधारणा को बल दिया। जिसके चलते फंडों और खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में मजबूती का रुख बना हुआ है।
उधर, जापान का निक्कई 0.73 फीसद और हांगकांग का हेंगसेंग 0.34 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोन्स मंगलवार को 0.41 फीसद की उच्चतर बढ़त के साथ बंद हुआ था।
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बैंकों और निवेशकों की सतत बिकवाली ने रुपये की धारणा को बल दिया और रुपया डालर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत होकर 54.44 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 54.58 के स्तर पर बंद हुआ था।