भोपाल-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के गुलमोहर कालोनी सेवाकेन्द्र, ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग एवं मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति द्वारा उद्यमिता विकास केंद्र, अरेरा हिल्स भोपाल मे आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “समाधानपरक मीडिया से समृद्ध भारत” की ओर विषय पर राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया |सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय समाधान मूलक मीडिया अभियान का शुभारम्भ तिरंगा लहराकर एवं शिवबाबा का ध्वज लहराकर किया गया |
स्व. प्रो. कमल दीक्षित जी की प्रथम पुण्य तिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी शिक्षाओं को याद किया गया |
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी जी ने कहा कि मीडिया का काम समस्या का समाधान बताना भी है | पत्रकारिता से मूल्यनिष्ठा की अपेक्षा करना गलत नहीं है | पत्रकारिता मे 99 प्रतिशत लोग बड़ी ईमानदारी से कार्य करते हैं | इसलिए अच्छे कार्य करिए न्यूनतम कर्तव्य का निर्वहन करिए |
उद्घाटन सत्र में बी के सुशांत जी , राष्ट्रीय संयोजक मीडिया प्रभाग ब्रह्माकुमारीज, श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह जी, अध्यक्ष, भोपाल चैप्टर पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया, ओएसडी, मध्य प्रदेश माध्यम भोपाल, श्री राजेश बादल जी, वरिष्ठ पत्रकार भोपाल, श्री राजेश राजोरे जी, उपाध्यक्ष, मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति, श्रीमती राखी तिवारी जी, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता विभाग माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल, श्री विनोद नगर जी, वरिष्ठ पदाधिकारी मीडिया अभिक्रम समिति ने अपने विचार व्यक्त किए | राजयोगिनी बी के अवधेश दीदी, निदेशिका, ब्रह्माकुमारीज, भोपाल ज़ोन ने कार्यक्रम हेतु आशीर्वचन दिए | बी के डॉ रीना दीदी, सेवाकेन्द्र प्रभारी, ब्रह्माकुमारीज, गुलमोहर कालोनी, भोपाल ने राजयोग की अनुभूति कराकर सभी को परमात्मा से जोड़ने की विधि सिखाई | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेंद्र शर्मा जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रधान संपादक, स्वदेश भोपाल ने की | कार्यक्रम के समापन सत्र में श्री अनिल सौमित्र जी क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान, प्रो. पवित्र श्रीवास्तव जी, विभागाध्यक्ष, विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल, श्री सुनील शुक्ला जी, एडिटर द सूत्र, श्रीमती सुमन त्रिपाठी जी, विशेष संवाददाता, दबंग दुनिया, भोपाल, कुमारी ममता यादव जी, वरिष्ठ पत्रकार , भोपाल श्रीमती रश्मी अग्रवाल जी, राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख, भारत तिब्बत सहयोग मंच, श्री सतीश एलिया भाई जी ,वरिष्ठ पत्रकार , भोपाल, श्री राधा वल्लभ शारदा जी , वरिष्ठ पत्रकार , भोपाल, श्री जयराम शुक्ला जी, वरिष्ठ पत्रकार , समलोचक तथा स्तंभकार, भोपाल, श्री गीत दीक्षित जी, वरिष्ठ पत्रकार , भोपाल ने विचार व्यक्त किए |
समापन सत्र की अध्यक्षता श्री संजय द्विवेदी जी, महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली ने की एवं आशीर्वचन राजयोगिनी बी के हेमा दीदी, मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका, ब्रह्माकुमारीज, इंदौर ज़ोन ने दिए |
कार्यक्रम मे कुमारी श्री, कुमारी डाली, कुमार जिगयांस ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए |
उद्घाटन सत्र का कुशल संचालन बी के रावेन्द्र भाई, एवं समापन सत्र का संचालन बी के सोमनाथ भाई ने किया |