विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर कल यहाँ ‘पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की रोकथाम में स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका’ विषय पर एक सेमीनार होगा। समन्वय भवन में सुबह 11 बजे से होने वाले इस सेमीनार में स्वैच्छिक संगठनों के लगभग 700 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री तथा जन-अभियान परिषद् के अध्यक्ष श्री राघवजी सेमीनार में मुख्य अतिथि होंगे। कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रसिद्ध खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविद् श्री देवेन्द्र शर्मा मुख्य अतिथि तथा यूएनडीपी के कन्ट्री मैनेजर श्री पी.एस. सोढ़ी विशेष अतिथि होंगे। परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय और डॉ. अजयशंकर मेहता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन-अभियान परिषद् द्वारा सभी 313 विकासखण्ड में एक साथ सेमीनार और संगोष्ठियाँ की जा रही हैं। इनमें लोगों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव बताने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जायेगी।