नई दिल्ली-दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है. इस पर अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बनाए गए एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (एक्यूएमसी) ने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (27 सितंबर) को दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुनवाई की थी. इस दौरान कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को रोकने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा उठाए गए कदमों पर असंतोष व्यक्त किया था. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को रोकने के लिए गए फैसलो के बारे में कई सवाल पूछे, जिसका अधिकारियों की तरफ से कोई माकूल जवाब नहीं दे मिला. अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 18 अक्टूबर को होगी.