मुंबई। मेरा परिवार है, मेरे बच्चे हैं, मेरे पिता की समाज में प्रतिष्ठा थी, मैं एड्स पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे एनजीओ के साथ भी काम कर रहा हूं, मैं बदल गया हूं। संजय दत्त की तरफ से दी गईं इन तमाम दलीलों को कोर्ट ने दरकिनार कर दिया और सुना दी पांच साल की जेल।
सिर्फ संजय ही नहीं अब पूरा बॉलीवुड उन्हें मिली इस सजा से सकते में आ गया है। संजय इस वक्त कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। अब उनके जेल जाने से करीब 200 करोड़ की फिल्में अटक जाएंगी। संजय को तो इससे नुकसान होगा ही उनके निर्माताओं को भी भारी नुकसान होगा।
संजय की अटकी हुई फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘पुलिसगीरी’, ‘पीके’ और ‘उंगली’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। इनके अलावा वो ‘घनचक्कर’ ‘जंजीर रीमेक’ जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे थे वहीं ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की अगली फिल्म ‘मुन्नाभाई चले दिल्ली’ की तो अभी शूटिंग भी शुरु नहीं हुई है।
संजय को एक महीने के अंदर समर्पण करने को कहा गया है। ऐसे में ये संभावनाएं कम ही हैं कि वो अपना कोई प्रोजेक्ट पूरा कर पाएंगे। कोर्ट के इस फैसले से संजय के फैंस तो निराश हैं ही बॉलीवुड को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।