मुम्बई-शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के घर सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है. जांच एजेंसी ‘पात्रा चॉल लैंड स्कैम केस’ (Patra Chawl land scam case) में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. जांच एजेंसी के दो समय पर पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने के बाद ED की टीम संजय राउत के घर पहुंची है. प्रवर्तन निदेशालय की तीन टीमें शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी कर रही हैं. वहीं, ED की टीम के पहुंचने के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि मैं मर भी जाऊं तब भी समर्पण नहीं करूंगा क्योंकि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है.
संजय राउत ने एक के बाद एक की ट्वीट किये. उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘झूठी कार्रवाई.. झूठा सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा.