पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त को फिलहाल सुरक्षा कारणों से अलग बैरक में रखा गया है। यह वही जेल है जहां आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को रखा गया था।
जेल अधिकारी ने कहा,’ जेल के नियमों के मुताबिक अभिनेता को क्या काम दिया जाए इस बारे में हम फैसला कर रहे हैं।’ फिलहाल सुरक्षा कारणों से उन्हें बैरक नंबर तीन में रखा गया है। इसी बैरक की अलग कोठरी में दत्त के दोस्त और सहआरोपी यूसुफ नलवाला को भी रखा गया है। कैदी नंबर 16656 का बिल्ला लगाने वाले ‘मुन्नाभाई’ यरवदा जेल में तीसरी बार आए हैं। जेल के नियमों के मुताबिक उन्हें सुबह 7.30 पर नाश्ता, 11.30 पर दोपहर का भोजन और शाम साढे़ छह बजे रात का खाना मिलता है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक [जेल] मीरन बोरवांकर ने कहा कि उनके काम के बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा। उनके साथ सामान्य कैदी जैसा व्यवहार किया जाएगा। उन्हें एक महीने तक वही सुविधाएं दी जाएंगी जिसकी मंजूरी अदालत ने दी है। अदालत ने उन्हें दवाइयां, घर का गद्दा, तकिया, हनुमान चालीसा, रामायण, भगवद्गीता, टूथपेस्ट, शैम्पू, हवाई चप्पल, कुर्ता-पायजामा, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती और एक पंखा रखने की अनुमति दी है। फिलहाल उन्हें घर का खाना एक माह तक ही मिलेगा। इसके बाद जेल प्रशासन तय करेगा कि घर का खाना उन्हें दिया जाए या नहीं। आखिरी बार जब दत्त जेल में रहे थे तो उन्हें बेंत की कुर्सियों की बुनाई का काम दिया गया था।
दत्त ने प्रशिक्षक की देखरेख में टोकरी भी बनाई थी, जिसके लिए उन्हें प्रतिदिन 12.50 रुपये मेहनताना मिला था। उल्लेखनीय है कि 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल कैद की सजा पाए दत्त डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं। अब उन्हें साढ़े तीन साल कैद में रहना होगा।