मुंबई: आर्म्स एक्ट के दोषी अभिनेता संजय दत्त पत्नी मान्यता, परिवार और बॉलीवुड के दोस्तों के साथ टाडा कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे। घर से निकलने के बाद वह पहले मंदिर गए थे। कोर्ट जाने के दौरान वह भीड़ से घिरे रहे। मीडियाकर्मियों के साथ-साथ उनके प्रशंसकों की भीड़ में संजय काफी देर तक फंसे रहे।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को सरेंडर करने के लिए आज तक की मोहलत दी थी।
नियम के मुताबिक, संजय को ट्रायल कोर्ट में पेश होना होगा, वहां से अदालत उन्हें ऑर्थर रोड जेल भेजेगी। जहां जेल तय करेगा कि दत्त को कौन से सेल में रखा जाए।
इस बीच ऑर्थर रोड जेल को एक पत्र मिला है, जिसमें संजय दत्त की जान को खतरा बताया गया है। पिछली बार संजय दत्त को पुणे की येरवडा जेल में रखा गया था इसलिए आसार है कि इस बार भी उन्हें यरवडा जेल में ही रखा जाएगा।
धमकी में यह साफ नहीं है कि संजय को खतरा किससे और क्यों है? संभावना है कि संजय अपनी सजा पुणे की येरवडा जेल में काटेंगे, क्योंकि ऑर्थर रोड जेल सिर्फ विचाराधीन कैदियों के लिए है जबकि संजय को सजा हो चुकी है।
संजय दत्त के जेल जाने की खबर से बॉलीवुड में भी मायूसी है। संजय के जेल जाने से पहले बॉलवुड के कई स्टार्स उनके घर पहुंचे और उन्हें हिम्मत दी। अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, डेविड धवन के साथ बॉलीवुड के कई जाने−माने स्टार्स उनके घर पहुंचे। इस मौके पर अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि आगे सब कुछ ठीक हो जाएगा और संजय पहले से भी मजबूत होकर जेल से वापस लौटेंगे। वहीं निर्देशक संजय गुप्ता ने कहा कि संजय के जेल जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री निराश है, लेकिन हमने उन्हें हिम्मत दी है और हमें पूरा भरोसा है कि संजय और मजबूती से वापस लौटेंगे।