भोपाल– CAA कानून के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मप्र के जिला राजगढ़ में रैली निकाली ,उसी तारतम्य में कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय में घुस गए ,इस दौरान कलेक्टर मैडम निवेदिता अपना आपा खो बैठीं और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं पर थप्पड़ों की बारिश कर दी ,इस दौरान हुए लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हो गए.
कांग्रेस सरकार वैसे ही अपने अंतरकलहों से जूझ रही है उसके बाद प्रशासनिक अधिकारीयों के इस रवैये ने जनता को कांग्रेस सरकार के विरुद्ध लामबंद होना शुरू कर दिया है.मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विदेश यात्रा पर हैं और एक आईएएस अधिकारी की इस क्रियाविधि ने मप्र की राजनीति में भूचाल पैदा कर दिया है जहाँ भाजपा इस घटना से आक्रामक हो गयी है वहीँ जनता के बीच भी इस घटना को ले नाराजी देखने को मिल रही है ,अब देखना है मुख्यमंत्री कमलनाथ का इस घटना को ले अगला कदम क्या होगा,प्रशासनिक कसावट के धनी समझे जाने वाले कमलनाथ पर अधिकारी अब हावी होते दिखने लगे हैं.