Monday , 23 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » अल्प बचत योजनाओं पर ब्याज दर कटौती वापस ली जाये

अल्प बचत योजनाओं पर ब्याज दर कटौती वापस ली जाये

shivraj-singhमुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा अल्प बचत के साधनों पर दिये जाने वाले ब्याज की दर में की गई कटौती को वापस लेने का आग्रह किया है। इस संबध में श्री चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम को आज पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न अल्प बचत योजनाओं की ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती का निर्णय आम आदमी के हित में नहीं है।

श्री चौहान ने कहा है कि वित्तीय दृष्टि से अल्प बचत की योजनाओं की ब्याज दर में कटौती करना सरकार की निधियों की लागत में कमी करने की दृष्टि से भले ही बुद्धिमत्तापूर्ण हो, लेकिन मुद्रा स्फीति की उच्च दर की स्थिति में आम आदमी के हितों के संरक्षण के लिये ब्याज दर में कटौती के निर्णय को वापस लिया जाना चाहिये। बाजार की मंदी की स्थिति में सरकार की अल्प बचत योजनाएं ही आम आदमी के पैसों को वास्तविकता में संरक्षित करती हैं।

अल्प बचत योजनाओं पर ब्याज दर कटौती वापस ली जाये Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा अल्प बचत के साधनों पर दिये जाने वाले ब्याज की दर में की गई कटौती को वापस लेने का आग्रह किया है। इस संब मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा अल्प बचत के साधनों पर दिये जाने वाले ब्याज की दर में की गई कटौती को वापस लेने का आग्रह किया है। इस संब Rating:
scroll to top