हरियाणा के रोहतक में आश्रम पर कब्जे को लेकर मचा बवाल शांत होता नहीं दिख रहा है. रविवार से शुरू हुई हिंसा अब तक जारी है. सोमवार सुबह भी भीड़ ने पुलिस की 2 बाइक्स को आग के हवाले कर दिया. साथ ही कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है.
हिंसा की इस आग में अब तक एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इलाके में हालात अभी तक तनावपूर्ण बने हुए हैं. स्थानीय पुलिस बल के साथ CRPF और RAF के जवानों की पूरे इलाके में तैनाती की गई है.
हरियाणा के रोहतक जिले के करोंथा गांव में एक आश्रम स्थापित करने के मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन कर रही एक भीड़ के हिंसक रूप ले लेने से रविवार को काफी नुकसान हुआ था. करोंथा गांव में एक आश्रम से जुड़े विवाद ने हिंसक रुख अख्तियार कर लिया है.
किसी अनहोनी को रोकने के लिए यूं तो बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात किए गए रहे, लेकिन वे प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और आश्रम परिसर के निकट जाने से नहीं रोक सके.