नई दिल्ली। अपने डांस से लाखों लोगों को दीवाना बनाने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर लोगों को थिरकाने के लिए तैयार हैं। निर्देशक डेविड धवन की फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ में उन्होंने टैप डांस किया है। अंतिम बार फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ के गीत ‘मिल गया हमको साथी मिल गया’ में टैप डांस करने वाले ऋषि फिल्म के एक गीत में अली जाफर के साथ थिरकते नजर आएंगे।
सूत्रों की मानें तो 36 साल के बाद भी ऋषि ने बेहतरीन डांस किया है। फिल्म में उनके डांस को देखकर दर्शकों को पुराने ऋषि की याद आ जाएगी। ‘चश्मेबद्दूर’ में उन्होंने 60 साल के कुंवारे की भूमिका निभाई है। फिल्म 1981 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। फिल्म में ऋषि के अलावा सिद्धार्थ, दिव्येंदु शर्मा और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तापसी पन्नू भी हैं। फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी।