नई दिल्ली – केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से संसद के आगामी सत्र से पहले चर्चा के लिए मुलाकात की और कहा कि हम सब देश की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है और तीन जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह और अध्यक्ष का चुनाव होगा।रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विपक्षी नेता के साथ उनकी “सुखद” मुलाकात हुई, उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभव शेयर किए।
एक्स पर किए पोस्ट में रिजिजू ने कहा, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ मेरी सुखद शिष्टाचार मुलाकात हुई। उन्होंने अपने जीवन के कई बहुमूल्य अनुभव मेरे साथ शेयर किए। हम सब मिलकर देश के लिए काम करेंगे।”