भोपाल : ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में चिकित्सा की सभी आधुनिकतम सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेंगी। श्री शुक्ल आज जिला अस्पताल में पल्स-पोलियो अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर रीवा महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल में सवा पाँच करोड़ की लागत से परिसर को विकसित किया जायेगा। इसमें 4 करोड़ की लागत से ट्रामा-सेंटर निर्मित होगा। चिकित्सालय परिसर में एनसीआर सेंटर के निर्माण पर 50 लाख रुपये एवं कोल्ड चेन सेंटर के निर्माण पर 25 लाख खर्च किये जायेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि जिला अस्पताल में पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी नहीं रहेगी। यहाँ चिकित्सा से जुड़ी मशीनों को चलाने के लिये पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर्स उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेटरनिटी केयर-सेंटर के निर्माण पर 4 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है।
जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो निवारण की दवाई पिलाई। जिले में आज से 3 दिन तक साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। जिले में इसके लिये 2180 पोलियो-बूथ बनाये गये हैं। पल्स-पोलियो अभियान की सफलता के लिये जिले में 2578 टीम गठित की गई हैं।