जम्मू। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए पंजीकरण 18 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सोमवार से देशभर के 26 राज्यों में पांच बैंकों की कुल 422 शाखाओं में पंजीकरण शुरू होगा। यात्रा 28 जून से शुरू होकर रक्षाबंधन तक यानी 21 अगस्त तक चलेगी। इस बार 55 दिन की यात्रा होगी। यात्रा के पंजीकरण के लिए संबंधित बैंकों ने पर्याप्त प्रबंध कर लिए हैं।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बैंकों के लिए पंजीकरण का कोटा भी निर्धारित कर दिया है। इस वर्ष की यात्रा पंजीकरण के लिए बैंकों की शाखाओं में वृद्धि करते हुए तीन नये बैंकों को जोड़ा गया है, ताकि इसका फायदा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को मिले। इस बार स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है। पिछले वर्ष एक सौ से अधिक श्रद्धालुओं की मौत को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार व बोर्ड से यात्रियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा प्रबंध करने के आदेश दिए थे। स्वास्थ्य प्रमाणपत्रों के लिए डाक्टरों को भी अधिकृत किया गया है। पंजीकरण के लिए एक मार्च के बाद बना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध माना जाएगा। पंजीकरण व स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के लिए एक-एक फोटो चाहिए।