मथुरा। हनुमान जयंती 25 अप्रैल गुरुवार को चंद्रग्रहण के दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ठा. बांके बिहारी मंदिर के पट जल्दी बंद हो जाएंगे।
रोजाना की तरह गुरुवार को भी श्रीकृष्ण जन्म भूमि के दर्शन दोपहर बारह बजे तक होंगे, लेकिन शाम को मंदिर चार बजे से नहीं खुलेगा। संयुक्त मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव के अनुसार, इस दिन मंदिर दोपहर दो बजे खुलकर साढ़े तीन बजे बंद हो जायेगा। जबकि मंदिर द्वारिकाधीश के पट रोजाना की तरह खुलेंगे-बंद होंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एड. ने बताया कि भारत में चंद्रग्रहण नजर नहीं आयेगा, इसलिये मंदिर के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव नहीं किया जा रहा है। लेकिन वृंदावन स्थित ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व आरती के समय में बदलाव किया गया है। इस दिन प्रात:कालीन दर्शन खुलने का समय प्रात: 7.45, श्रृंगार आरती 7.55, राजभोग आरती 10.40 व पट बंद 10.45 बजे होंगे। सायंकालीन दर्शन अपराह्न 12.30 बजे, शयन आरती 3.10 बजे के साथ 3.15 बजे दर्शन बंद हो जायेंगे।