Saturday , 5 October 2024

Home » फीचर » आज ‘लाल किले’ से संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी!

आज ‘लाल किले’ से संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी!

narendra modiरायपुर।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही कह रहे हों कि वह पीएम पद का सपना नहीं देखते, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी उन्हें इसका पूरा अहसास दिलाने की तैयारी में है। मोदी आज ‘लाल किले’ से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे! चौंकिए नहीं, यह कार्यक्रम दिल्ली नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में होने जा रहा है।

आप सोच रहे होंगे कि छत्तीसगढ़ में लाल किला आया कहां से तो, आपको बता दें कि प्रदेश बीजेपी ने मोदी के लिए पूरे दो करोड़ रुपये की लागत से लाल किले जैसा यह मंच तैयार किया है। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की छह चरणों वाली विकास यात्रा का समापन हो रहा है। इस मौके पर मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। गौरतलब है कि मोदी 18 मई को राजनंद गांव में भी इस विकास यात्रा का हिस्सा बन चुके हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मोदी को पीएम जैसा अहसास दिलाने की पूरी तैयारी की है। रायपुर से 320 किलोमीटर दूर अंबिकापुर में पार्टी के पीएम पद के संभावित उम्मीदवार मोदी के लिए लाल किले जैसा खास मंच बनाया गया है। अंबिकापुर के पीआरओ के मुताबिक यह मंच 10 दिन में बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा वहां सवा लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है।

अंबिकापुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता के मुताबिक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वतंत्रता दिवस भाषण को चुनौती देने वाले मोदी जल्द ही दिल्ली में लाल किले से भी देश को संबोधित करते दिखेंगे। उनके मुताबिक लाल किले वाले मंच से मोदी का संबोधन दरअसल पार्टी के सपने को दर्शाता है।

आज ‘लाल किले’ से संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी! Reviewed by on . रायपुर।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही कह रहे हों कि वह पीएम पद का सपना नहीं देखते, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी उन्हें इसका पूरा अहसास दिलाने की तैयारी म रायपुर।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही कह रहे हों कि वह पीएम पद का सपना नहीं देखते, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी उन्हें इसका पूरा अहसास दिलाने की तैयारी म Rating:
scroll to top