Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 पीएम केयर्स फंड के न्यासी मंडल में रतन टाटा शामिल | dharmpath.com

Friday , 11 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » पीएम केयर्स फंड के न्यासी मंडल में रतन टाटा शामिल

पीएम केयर्स फंड के न्यासी मंडल में रतन टाटा शामिल

September 22, 2022 8:27 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on पीएम केयर्स फंड के न्यासी मंडल में रतन टाटा शामिल A+ / A-

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 सितंबर) को ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ यानी ‘पीएम केयर्स फंड’ के नवगठित न्यासी मंडल के सदस्यों – सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा और टाटा सन्स के मानद अध्यक्ष रतन टाटा – के साथ एक बैठक की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई.

बैठक में भारत के पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और इंडी कॉर्प तथा पीरामल फाउंडेशन के पूर्व कार्यकारी अधिकारी आनंद शाह को पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड में मनोनीत करने का फैसला लिया गया.

पीएमओ के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुए.

बैठक के दौरान कोविड-19 के चलते अपने परिजनों को खो चुके 4,345 बच्चों की मदद करने वाले ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ सहित पीएम केयर्स की मदद से शुरू की गई विभिन्न पहलों के बारे में एक प्रस्तुति दी गई.

न्यासियों की ओर से कोविड काल में इस कोष द्वारा निभाई गई भूमिका का सराहना की गई, जबकि प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स में योगदान देने के लिए देशवासियों की प्रशंसा की.

पीएमओ के मुताबिक बैठक में यह चर्चा की गई कि न सिर्फ राहत सहायता बल्कि शमन (किसी चीज की गंभीरता या पीड़ा को कम करने की प्रक्रिया) उपाय और क्षमता निर्माण के जरिये भी पीएम केयर्स के पास आपातकालीन और संकट की स्थितियों का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए एक बड़ा दृष्टिकोण है.

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि नए न्यासियों और सलाहकारों की भागीदारी से पीएम केयर्स फंड की कार्यप्रणाली को व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक जीवन में उनका व्यापक अनुभव, इस कोष को विभिन्न सार्वजनिक आवश्यकताओं के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने में और अधिक उत्साह प्रदान करेगा.’

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद सरकार ने इससे उत्पन्न किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकटपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड की स्थापना की थी.

सरकार के मुताबिक, साल 2019-20 के दौरान इस फंड में 3976 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था, जो 2020-21 में बढ़कर 10,990 करोड़ रुपया हो गया. इस कोष से 1,000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों पर खर्च किए गए, जबकि 1,392 करोड़ रुपये टीका बनाने के लिए दिया गया. पीएम केयर्स फंड से देश के सभी जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने में भी बड़ी संख्या में पैसे खर्च किए गए हैं.

पीएम केयर्स की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने, संस्थाओं ने और सरकारी निकायों ने भी इसमें योगदान दिया था.

पीएम केयर्स फंड के न्यासी मंडल में रतन टाटा शामिल Reviewed by on . नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 सितंबर) को ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ यानी ‘पीएम केयर्स फंड’ के नवगठित न्या नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (20 सितंबर) को ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ यानी ‘पीएम केयर्स फंड’ के नवगठित न्या Rating: 0
scroll to top