मुरैना- अभी तक अतिक्रमण के मामले में इंसान को नोटिस दिया जाता था, लेकिन अब रेलवे ने भगवान को भी अतिक्रमण कारी मानते हुए नोटिस जारी कर दिया है। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के मुरैना का है। इतना ही नहीं रेलवे ने इस नोटिस में बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताते हुए, सात दिन में अतिक्रमण हटाने को भी कहा है। नोटिस में यह भी हिदायत है कि अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे जबरन कार्रवाई करेगा और जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी।
जानकारी के मुताबिक झांसी रेल मण्डल के वरिष्ठ खण्ड अभियंता, जौरा अलापुर की ओर से 8 फरवरी को यह नोटिस बजरंग बली, सबलगढ़ के नाम से जारी किया गया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल,सबलगढ़ में श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज लाइन का काम चल रहा है। बताया जाता है कि मंदिर ब्रॉडगेज लाइन के बीच में आ रहा है।
श्रद्धालुओं ने नोटिस पर कही यह बात
बता दें कि रेलवे विभाग द्वारा बजरंगबली को पार्टी बनाते हुए जारी किए इस नोटिस के बारे में जब लोगों को जानकारी मिली तो लोग हैरान रह गए. मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यह काफी अजीब मामला है.