Railway Budget 2023 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर रही हैं। बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है। उम्मीद की जा रही है कि बजट के आगे आने वाले हिस्से में रेल सेवा से जुड़ी घोषणाएं भी की जाएंगी। देश की नजर वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणाओं पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। यह सिलसिला अगले एक साल तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश का ग्वालियर भी उन शहरों में शामिल हैं जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार हो रहा है।