रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो रहे कांग्रेस के महाअधिवेशन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे, जब तक अडाणी की सच्चाई सामने नहीं आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले “सत्ताग्रही” हैं. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने श्रीनगर में भाजपा के 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं 1977 में 6 साल का था. मुझे चुनाव के बारे में नहीं पता था. मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ? मां ने कहा कि हम घर छोड़ रहे.तब तक मुझे लगता था कि वह हमारा घर है. मैं इस बात पर हैरान था कि यह हमारा घर नहीं है. मां ने बताया कि यह सरकार का है. हमारा घर नहीं है. तब हमने पूछा कहां जाना है. मां ने कहा मालुम नहीं. आज 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है. मेरे परिवार का जो इलाहाबाद में घर है वह भी हमारा नहीं है.