लंदन, 10 जुलाई- ब्रिटेन में दर्जनों देशों से आने वाले यात्रियों को अब दो सप्ताह तक स्वयं के एकांतवास (सेल्फ आइसोलेट) प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। यात्रियों को यह राहत शुक्रवार से ही दे दी गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 75 देशों और ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए नियमों में ढील दी जा रही है।
शुक्रवार सुबह से फ्रांस, इटली, बेल्जियम, जर्मनी और अन्य दर्जनों देशों से ब्रिटेन पहुंचने वाले लोगों को अब 14 दिन तक एकांतवास में नहीं रहना पड़ेगा।
सरकार ने हालांकि कहा है कि पिछले दो हफ्तों में जो लोग उक्त देशों से आए थे, उनसे अब भी क्वारंटाइन की अवधि पूरी किए जाने की उम्मीद की जाती है।
ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को सर्बिया के लिए अपनी सलाह बदल दी और अब यात्रियों को बिना क्वारंटाइन के लौटने की अनुमति नहीं है।
लेकिन स्कॉटलैंड ने, जिसने शुक्रवार से दुकानों में मुंह ढंकने (फेस कवरिंग) को भी अनिवार्य कर दिया है, कहा है कि वह अपने स्वयं के मुकाबले कोविड-19 के उच्च प्रसार वाले देशों के यात्रियों के लिए क्वांरटाइन नियमों को जारी रखेगा।
इसका मतलब है कि स्पेन से स्कॉटलैंड पहुंचने वाले लोग अभी भी क्वांरटाइन नियमों का सामना करेंगे।
स्कॉटिश सरकार ने कहा कि ब्रिटेन सरकार के डेटा से पता चला है कि स्पेन में वायरस का प्रसार प्रति 100,000 लोगों पर 330 है, जबकि स्कॉटलैंड में यह आंकड़ा प्रति 100,000 लोगों पर 28 है।