चेन्नै।। चेपॉक ग्राउंड में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में पुणे वॉरियर्स ने दो बार के चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। चेन्नै अपने होम ग्राउंड पर जीत के लिए मिले 160 रन के टारगेट को हासिल करने में नाकाम रही और उसे पुणे के हाथों 24 रन से हार का सामना करना पड़ा।
160 रन का टारगेट हासिल करने उतरी चेन्नै की टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। भुवनेश्वर ने सलामी बल्लेबाज अनिरुद्ध श्रीकांत को बिना खाता खोले पविलियन भेज दिया। चेन्नै का दूसरा विकेट सुरेश रैना के रूप में 23 के स्कोर पर गिरा। रैना ने 10 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। मुरली विजय (24), एस बद्रीनाथ (34), रवींद्र जडेजा (27), एल्बी मॉर्कल (13) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (10) अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भुवनेश्वर, डिंडा और मार्श ने 2-2 विकेट झटके, जबकि अभिषेक नायर और राहुल शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
पहले टॉस जीतकर पुणे वॉरियर्स के कप्तान रॉस टेलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पुणे की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा और आरोन फिंच की जोड़ी ने काफी धमाकेदार शुरुआत की।
धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए फिंच ने 45 बॉल्स में 67 रन बनाए। 13वें ओवर में जडेजा की गेंद पर धोनी ने फिंच को स्टंप कर दिया। तब तक पुणे वॉरियर्स का स्कोर 90 पार हो चुका था। अपनी पारी में फिंच ने 10 चौके और 2 लम्बे सिक्सर जड़े। दूसरे सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी 14वें ओवर में मॉरिस की पहली ही बॉल पर जडेजा को अपना कैच थमा बैठे। रॉबिन ने 33 बॉलों पर 26 रन बनाए।
इसके बाद पुणे का संतुलन गड़बड़ा गया और टेलर और रॉस मार्श भी क्रमशः 8 और 2 रन बनाकर आउट हो गए। मनीष पांडे भी सिर्फ 9 ही रन बना सके। हालांकि स्मिथ ने मैच का रोमांच बनाए रखा और चौके-छक्कों की बरसात जारी रही। स्मिथ पारी के अंत में 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नै सुपर किंग्स की तरफ से डी जे ब्रैवो ने 35 रन देकर 2 विकेट और क्रिस मॉरिस ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा के हिस्से रॉबिन उथप्पा का विकेट आया।