कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पुणे वॉरियर्स की टीम मैनेजमेंट युवराज सिंह को कप्तानी के लायक नहीं मानती, इसलिए आईपीएल के छठे सत्र में युवराज को टीम का कप्तान नहीं बनाया गया।
एक क्षेत्रीय चैनल पर मैनेजमेंट की रणनीति का खुलासा करते हुए गांगुली ने कहा कि 2011 में टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट ने कहा कि युवराज सिंह में कप्तानी के गुण नहीं हैं। वे इस काबिल नहीं हैं कि टीम का नेतृत्व कर सकें। यही कारण है कि इस सत्र में उनकी बजाय एंजिलो मैथ्यूज को कप्तान बनाया गया। उल्लेखनीय है कि छठा सत्र शुरू होने से पहले यह कहा गया था कि मैनेजमेंट युवराज पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहता, इसलिए उन्हें कप्तानी से दूर रखा गया है, लेकिन गांगुली ने पोल खोल दी।
वहीं, चेन्नई में सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई खिलाडि़यों पर प्रतिबंध के कारण टीम का नेतृत्व रॉस टेलर ने किया था, जिसमें टीम को 24 रनों से जीत मिली थी। उस मुकाबले में युवराज सिंह चोट के कारण नहीं खेल पा रहे थे। इसी कारण युवी आज भी सनराइजर्स के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे।