मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र कहते हैं कि आजकल फिल्में बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण फिल्म का प्रचार करना है. धर्मेद्र ने अपने 50 वर्षो के फिल्मी करियर में 247 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
धर्मेद्र ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आजकल फिल्म के प्रचार पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. उन्होंने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
शुरू में उन्होंने रोमांटिक फिल्में की लेकिन बाद में मारधाड़ वाली फिल्मों में दिखाई देने लगे जिसके बाद उन्हें ‘ही-मैन’ और ‘एक्शन किंग’ कहा जाने लगा.
पांच दशकों के अपने करियर में धर्मेद्र ने ‘फूल और पत्थर’ ‘राजा जानी’ ‘सीता और गीता’ ‘शराफत’ ‘चरस’ ‘आजाद’ और ‘शोले’ जैसी सफलतम फिल्मों में काम किया.
धर्मेद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2′ के प्रचार के लिए नृत्य रियलिटी कार्यक्रम ‘डांस इंडिया डांस सुपरमॉम्स’ के ऑडिशन पर बेटे बॉबी देओल के साथ मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि उनके समय एक अदाकार के लिए नृत्य सीखना जरूरी नहीं था लेकिन आज के समय में यह बेहद जरूरी है. ‘यमला पगला दीवाना 2′ का गीत ‘मैं ऐदा ही नचना’ धर्मेद्र की नृत्य शैली को समर्पित किया गया है.
संगीत शिवन निर्देशित ‘यमला पगला दीवाना 2′ में धर्मेद्र, बॉबी देओल, सन्नी देओल, नेहा शर्मा और क्रिस्टीना अखीवा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म सात जून को प्रदर्शित हो रही है.