भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब किसी भी व्यक्ति को इलाज के लिए स्वयं उपस्थित होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी बीमारी के बारे में टोल फ्री नंबर पर ही बताएं और डॉक्टर आपको दवाई बता देंगे।
एम्स में टेली मेडिसिन सेंटर काफी समय से चल रहा है। इसमें मरीज को टेलीफोन कॉल का भुगतान करना होता है। मगर अब एम्स ने टोल फ्री नंबर की सेवा शुरू की है। इस टोल फ्री नंबर पर दिन में मरीज अपनी बीमारी की दवा के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण की मौजूदगी में टोल फ्री नंबर 104 की सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा दिन में आठ घंटे रहेगी।