धर्मपथ-(भोपाल)- प्रभात झा आज भोपाल आये और आते ही भाजपा मुख्यालय पहुंचे,मीडिया के मित्रों को भी बुलावा दिया गया था भेंट होते ही अपने हमलावर अंदाज में उन्होने केजरीवाल को कचरा और कांग्रेस को जालसाजों की पार्टी से अलंकृत कर दिया.
केजरीवाल को कचरा उन्होने तब कहा जब एक पत्रकार ने दिल्ली में आप पार्टी के लोकसभा सीटों पर प्रभाव के बारे में सवाल किया.
कांग्रेस को जालसाजों की पार्टी के अलंकरण से प्रभात जी ने तब नवाजा जब काल व्यापम और खनिज घोटाले के नामजद सुधीर शर्मा एवं भगवतशरण माथुर की भाजपा मुख्यालय में मुलाकात पर सवाल दागा गया,उन्होने कहा की सुधीर शर्मा घर के आदमी हैं क्या वे आ नहीं सकते अपने घर.
कॉंग्रेस पर हमला करते हुए प्रभात बोले की क्या व्यापम मामले में फैसला सुनाने वाली कॉंग्रेस कोई सुप्रीम कोर्ट है,जो किसी को भी घोटालेबाज सिद्ध कर रही है.
दिल्ली में कितनी सीट आयेंगी के प्रश्न पर वे बोले,हमारे पास खोने के लिये कुछ नहीं है हम जीतेंगे.
आम आदमी पार्टी ने उत्तर दिया
आम आदमी पार्टी के आलोक अग्रवाल ने कहा कि यह बयान प्रभात झा कि हताशा और बौखलाहट है,उन्होने यह भी बताया कि काल से लगातार चार दिनों तह आम आदमी भोपाल में रेली निकालेगी .