Saturday , 5 October 2024

Home » प्रशासन » थाना परिसर साफ-सुथरे रहें

थाना परिसर साफ-सुथरे रहें

banner1भोपाल :गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि थाना परिसर साफ स्वच्छ रहें। थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को अन्यत्र चिन्हित स्थान पर रखा जाये। परिसर में फूल-पौधे लगायें। श्री गौर ने आज दोपहर अचानक कोहेफिजा थाना पहुँचकर थाना परिसर का निरीक्षण किया।

मंत्री श्री गौर ने विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को थाना परिसर से हटाकर नियत स्थान पर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई अड़चन है तो उसे दूर करें। थाना प्रभारी द्वारा जप्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जानकारी दी गई। बताया गया कि कोहेफिजा थाना परिसर से जप्त 53 वाहन को हटा दिया गया है। अभी 48 टू-व्हीलर वाहन, दो ऑटो और आधा दर्जन फोर व्हील वाहन शेष हैं। इनको भी थाना परिसर से हटाया जायेगा।

श्री गौर ने कहा कि परिसर से वाहनों को हटाने के बाद उस स्थान पर फूलों के पौधे लगायें। थाना परिसर साफ एवं स्वच्छ रखें। उन्होंने थाना कार्यालय की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। रोजनामचा और हाजिरी रजिस्टर देखा। मौजूदा पुलिस बल और उसकी थाना क्षेत्र में तैनाती की जानकारी ली। कार्यालय की व्यवस्थाओं को अनुकूल पाकर उन्होंने थाना पंजी में लिखा कि कार्यालय की व्यवस्थाओं से वे संतुष्ट हैं।

थाना परिसर साफ-सुथरे रहें Reviewed by on . भोपाल :गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि थाना परिसर साफ स्वच्छ रहें। थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को अन्यत्र चिन्हित स्थान पर रख भोपाल :गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि थाना परिसर साफ स्वच्छ रहें। थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को अन्यत्र चिन्हित स्थान पर रख Rating:
scroll to top