नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भट्टाचार्य की शिकायत सोशल साइट एक्स पर मालवीय की पोस्ट के जवाब में थी, जहां उन्होंने दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां, ‘ममता बनर्जी के संरक्षण’ के कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे हैं.
रार है. यह ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री भी हैं, के संरक्षण के बिना संभव नहीं होता.’
मालवीय ने दावा किया था कि शेख के फरार होने में मुख्यमंत्री का हाथ है. मालवीय ने कहा था ईडी खतरनाक अपराधी और ममता बनर्जी तथा उनके भतीजे अभिषेक के भरोसेमंद गुर्गों में से एक शेख शाहजहां की तलाश कर रही है.
राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने रविवार (7 जनवरी) को संवाददाताओं से कहा, ‘हमने एक शिकायत दर्ज की है और पुलिस से मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए मालवीय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है.’
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भट्टाचार्य ने पुलिस से आग्रह किया कि वह मालवीय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे और शिकायत को एफआईआर के रूप में माने. आरोप लगाया कि एक्स पर उनकी पोस्ट ‘नफरत के बराबर थी और शांति का गंभीर उल्लंघन हो सकता है.’
भट्टाचार्य की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बदनाम और अपमानित किया. भट्टाचार्य ने कहा कि मालवीय माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ उंगली उठाने की हद तक चले गए.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा ने सच्चाई को दबाने के लिए पुलिस का ‘इस्तेमाल’ करने की कोशिश के लिए टीएमसी की आलोचना की.
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘अमित मालवीय ने जो भी कहा है वह पूरी तरह सच है. यह टीएमसी सरकार है जो अपराधियों को बचा रही है और इस प्रवृत्ति के कारण राज्य में अराजकता फैल गई है.’