Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 51,000 यूथ को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. यह रोजगार मेला सुबह 10:30 बजे देश भर के 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM MODI विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
यह भर्ती केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में होगी. नई भर्तियों में नियुक्ति पत्र मिलने वाले युवा डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में कार्य करेंगे. यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में उठाया गया कदम है. PMO द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा.