कन्याकुमारी-कांग्रेस ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आदर्श संहिता के ’48 घंटे के मौन अवधि प्रावधान’ का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें मोदी पर के दिवसीय ध्यान शिविर की बात कही गई थी. जिसपर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद पबित्रा मार्गेरिटा ने मोदी के ध्यान का विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है.
कांग्रेस ने पीएम के मौन धारण करने पर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु के कन्याकुमारी में दो दिवसीय ध्यान शिविर, लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले आचरण की आदर्श संहिता के ’48 घंटे के मौन अवधि प्रावधान’ का उल्लंघन होगा.