खण्डवा में मेडिकल कॉलेज की सौगात, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने संकल्प के अनुसार 24 घंटे बिजली का सपना सच कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली का उत्पादन निरंतर बढ़ रहा है। निरंतर विद्युत आपूर्ति से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। अब प्रदेश बीमारू और पिछड़ा राज्य नहीं रहेगा। श्री चौहान आज 20वें जिले खण्डवा में अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खण्डवा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा भी की।
श्री चौहान ने कहा कि पहले कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि 24 घंटे बिजली मिला करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प के अनुसार इस सपने को सच कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिये 25 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दावा किया कि सरकार ने 1500 रुपये की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदकर किसानों के हित में व्यापारियों में प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा किया है। सरकार की इस नीति के कारण ही किसानों को उनकी उपज का ज्यादा मूल्य मिल पाया है। पहली बार इस साल किसानों का गेहूँ 1700 और 1800 रुपये तक बिक रहा है। उन्होंने कहा कि अगले माह से गरीबों को एक रुपये किलो की दर से गेहूँ तथा आयोडाइज्ड नमक भी दिया जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को भी सम्मान से जीने का हक है। इसके लिये सरकार ने शहरों में गरीबों को आशियाना बनाने के लिये पट्टे देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में अब केवल बंगलों की प्लानिंग नहीं होगी वरन् मजदूरों के रहवास के लिये भी प्लानिंग की जायेगी। अब मजदूरों को 3 लाख रुपये तक के मकान बनाकर दिये जायेंगे। इसके लिये 70 हजार रुपये का अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा और बैंक से उन्हें ऋण भी दिलाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाँव में 2 लाख रुपये वार्षिक आय वाले परिवारों को भी मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत पात्रता में शामिल किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुनासा उद्वहन का चौथा चरण, रेलवे ओव्हर-ब्रिज, बायपास और अन्य सभी महत्वपूर्ण माँगों को पूरा किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में 58 करोड़ 73 लाख रुपये के 23 निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा 4 करोड़ 68 लाख रुपये के 19 विकास कार्य का लोकार्पण भी किया।
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बिजली आपूर्ति में पहले ग्रामीण अँचल में भेदभाव की शिकायत आती थी। शहर में ज्यादा और गाँव में कम बिजली आपूर्ति होती थी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह खाई आज पाट दी है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कुँवर विजय शाह, विधायक सर्वश्री देवेन्द्र वर्मा, अनार सिंह वास्कले, लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, महापौर श्रीमती भावना शाह, पूर्व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।