नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत 1.02 रुपए प्रति लीटर कम हो गई है। इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमत कम होने से कंपनियों ने पेट्रोल के प्राइस में प्रति लीटर 85 पैसे की कमी है। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘हमने पेट्रोल की कीमत में बिना टैक्स के 85 पैसे की कटौती का फैसला है।’ दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल असल में 1.02 रुपए सस्ता होगा।
तेल कंपनियों ने 15 मार्च के बाद पेट्रोल कीमत में दूसरी बार कटौती की है। उस वक्त सरकार तेल कंपनियों ने ग्लोबल क्रूड ऑयल कीमत में 5.3 बैरल प्रति डॉलर की गिरावट का हवाला देते हुए पेट्रोल की कीमत में 2.40 रुपए प्रति लीटर की कमी की थी। घरेलू रिफाइनिंग कंपनियों की तरफ से इंपोर्ट किए गए एवरेज क्रूड ऑयल में तकरीबन 1.5 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है। यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पेट्रोल की कीमत में 2 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट हुई है। ऑयल मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि रुपया-डॉलर एक्सचेंज रेट स्थिर होने के कारण यह उम्मीद की जा रही थी कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जल्द ही पेट्रोल की कीमत में कमी करेंगी। आमतौर पर इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर पेट्रोल की कीमत तय करती हैैं। पेट्रोल की कीमत पर सरकार का नियंत्रण नहीं है और इसकी कीमत पर फैसला ऑयल कंपनियां करती हैं। हालांकि, कीमतों में फेरबदल से पहले कंपनियां ऑयल मिनिस्ट्री की मंजूरी लेती हैं।