नई दिल्ली – शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर 2024) से शुरू हो गया. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 5 नए विधेयक पेश होंगे, जबकि वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए लिस्ट किया गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि अडानी ग्रुप के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप, मणिपुर में चल रही हिंसा, चीन के साथ सीमा विवाद, प्रदूषण, सामाजिक ध्रुवीकरण और उत्तर प्रदेश के संभल में हालिया झड़प जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई और इन्हीं मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुसार, अडानी समूह ‘रिश्वत’ विवाद, मणिपुर में चल रही हिंसा, चीन के साथ सीमा विवाद, प्रदूषण, सामाजिक ध्रुवीकरण और उत्तर प्रदेश के संभल में हाल की हिंसा जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई. खड़गे की तरफ से आयोजित बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा, शशि थरूर, प्रमोद तिवारी, पी चिदंबरम और गौरव गोगोई सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया.