नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर जहां पूरे देश में विवाद छिड़ गया है वहीं सोमवार को सदन में भी इसके विरोध के सुर सुनाई दिए। भाजपा ने सदन में इस मुद्दे को पर जोरदार हंगामा किया। इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इधर, भाजपा ने सदन में इस मामले को लेकर प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस भी दिया। कार्यवाही के दौरान संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा कभी भी संसद को सुचारू रूप से चलने नहीं देती है।
गौरतलब है कि आज सरकार संसद में खाद्य सुरक्षा बिल पेश करने की पूरी कोशिश में जुटी है। लेकिन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का विरोध इस बिल को हरी झंडी दिखाने में खलल डाल सकता है। कांग्रेस इन्हें जल्द से जल्द पारित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस उद्देश्य से पूरे सप्ताह उपस्थित रहने के लिए अपने सदस्यों के वास्ते तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।
सरकार ने सांसदों को सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान कोई भी हंगामा न करने के आदेश जारी किए हैं।
इससे पहले विपक्षी दलों के दवाब में आकर सरकार ने खाद्य सुरक्षा बिल में संशोधन करने का मन बना लिया है, लेकिन अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता अब भी सरकार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके सुझावों को अपने बिल के संशोधन में शामिल नहीं करती है तो उनकी पार्टी लोकसभा में खाद्य सुरक्षा बिल के खिलाफ मतदान करेगी। जया ने पार्टी द्वारा सुझाए गए संशोधनों को कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा विधेयक में शामिल नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। जयललिता ने संपूर्ण शहरी आबादी को विधेयक के दायरे में लाने की मांग की है। खाद्य सुरक्षा के बिल के अलावा आज सरकार कई अन्य विधेयक पर भी चर्चा करेगी।