पेशावर: पाकिस्तान में तालिबान के नंबर दो की हैसियत रखने वाला वली-उर-रहमान बुधवार को उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में हुए एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है। तीन सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में बड़ी उपलब्धि है।
पिछले साल दिसंबर में तालिबान के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी वजीरिस्तान इलाके में तैनात एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा था कि हकीमुल्ला महसूद के बाद पाकिस्तान तालिबान का नेता वली-उर-रहमान ही बनेगा।
दरअसल, पाकिस्तानी तालिबान एक अलग संगठन है, जो अफगानिस्तानी तालिबान से जुड़कर काम करता है। ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ के नाम से काम करने वाले इस संगठन ने पाकिस्तानी सेना और आम नागरिकों के खिलाफ घातक हमले किए हैं।