(खुसुर-फुसुर)– भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हमेशा की तरह “भुट्टा” पार्टी का आयोजन किया इस पार्टी में वे भी आये जो अपने दांतों से भुट्टा नहीं खा सकते थे उनके लिए “किस” का इंतजाम था .यह भुट्टे का ही एक व्यंजन होता है जिसे भुट्टे को कद्दूकस कर बनाया जाता है खैर जिन्हें भुट्टा खाना था उन्होंने भुट्टा खाया जिन्हें किस खाना था उन्होंने किस.
सूत्रों की खबर तो यह थी की जब कैलाश विजयवर्गीय से पूछा गया की किन्हें बुलाया गया है तो भुट्टा पार्टी के आयोजक साहब बोले की मैंने किसी को भी नहीं बुलाया है.खबरचियों ने बताया की इसी पार्टी के बीच दो भुट्टा प्रेमियों ने मुख्यमंत्री निवास को खबर कर दी और थोड़ी देर में ही कैलाश जी को आश्चर्य चकित करते हुए मुख्यमंत्री जी उस भुट्टा पार्टी में हाजिर हो गए.