(खुसुर-फुसुर)-मप्र विधानसभा का महत्वपूर्ण सत्र चल रहा है.जब विपक्ष किसी वजह से सदन बाधित करता है तब यह कहा जाता है की जनहित के कार्यों की अनदेखी हो रही है.लेकिन मप्र की दबंग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पिछले कई दिनों से विधानसभा नहीं आ रही हैं.इसके चलते अब गलियारों में खुसुर-फुसुर शुरू हो गयी है .
सूत्रों ने बताया की मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुम-सुम रहने वाली काबिना मंत्री पहले धर्म के विभाग के जरिये “पुण्याई” कमाने की बात सभी मिलने वाले पत्रकारों से कहती थीं लेकिन एक विभाग जाते ही उन्हें “पुण्याई” की आस पूरी होती नहीं नजर आ रही है .गलियारों में चर्चा आम है की महारानी का “पुण्याई” कमाने की आस कहीं आस न रह जाए.