(खुसुर-फुसुर) – भोपाल में भदभदा बाँध के दरवाजों को बाँध के लबालब होने से पहले खोलने पर अब सवाल उठने लगे हैं.सूत्रों ने बताया की भदभदा के डेम जिस भराव पर खोले जाते हैं उससे काफी कम भराव पर तीन दरवाजे खोल दिए गए.यह पूरी कवायद भोपाल में तालाब के डूब क्षेत्र में आने वाले एक अस्पताल के लिए की गयी.बताया गया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस घटना को लेकर अँधेरे में रखा गया .
बढ़ते जल स्तर से पानी की असली सीमायें साफ़ दिखने लगी थीं.अस्पताल के मालिकान के होश असलियत खुलते देख फाख्ता होने लगे.इस अस्पताल में कई राजनेताओं एवं अधिकारीयों का धन निवेश की ख़बरें हमेशा चर्चा में रही हैं.हाल में ही पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.ये साहब जब सेवा में थे तब भी इनकी नौकरी साढ़े छह नंबर स्टाप स्थित अस्पताल के कर्ता-धर्ता के आवास सह रेस्ट-हाउस में होती थी.
आपको बता दें की उच्चन्यायालय से इस अस्पताल को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला आने वाला है.