(खुसुर-फुसुर)– भोपाल पत्रिका में छपी खबर के अनुसार वर्तमान भाजपा मीडिया प्रभारी हितेष बाजपेयी जी भोपाल जिलाध्यक्ष पद चाहते हैं वह भी पीली बत्ती छोड़कर.उन्होंने कहा भी था की मीडिया प्रभारी के पद से सम्मानजनक विदाई वे चाहते हैं.अब भैया को कौन समझाए की सम्मान कर्मों से प्राप्त होता है खैर सूत्रों ने बताया की जोड़-तोड़ में कुटिल माहिर इन नेताजी की नजर राजनीती की मुख्य-धारा में शामिल होने की है.ये महाशय जनाधार ना होते हुए भी भाजपा के दम पर भोपाल से विधायक,महापौर या सांसद की कुर्सी पर अपने संभावनाएं तलाश रहे हैं.दिल्ली जाने की आस टूटती देख इन्होने यह निर्णय लिया है.
हम तो शुभकामनाएं ही देंगे एवं प्रयास सभी करते हैं .अब आगे देखिये होता है क्या?