(खुसुर-फुसुर)– मप्र भाजपा कार्यालय में प्रवक्ता कक्ष के हंगामें की खबर अब आम हो गयी हैं.संगठन के मुखिया नंदकुमार सिंह चौहान की संगठन पर कमजोर पकड़ ने यह हालत उत्पन्न कर दिए हैं.अभी हाल में ही एक नेताजी जिनकी मुख्यालय परिक्रमा से अपनी नेतागिरी चमकाने की हसरत के चलते से घोषित प्रवक्ता ने जमकर क्लास ले डाली.हुआ यह की नेताजी आदतानुसार प्रवक्ताओं की अनुपस्थिति में एक विशेष एंगल में बैठकर इलेक्ट्रोनिक मीडिया को प्रवक्ता कक्ष में बयान जारी करते हैं जब की वे पेनलिस्ट की श्रेणी में आते हैं.मप्र भाजपा कार्यालय द्वारा यह निर्देशित किया गया है की घोषित प्रवक्ता ही अधिकृत बयान जारी कर सकते हैं इसके बावजूद ये जनाधार रहित नेताजी बयान जारी करते हैं.
एक दिन प्रवक्ता कक्ष में ये नेताजी बयान देने में मशगूल थे इतने में प्रवक्ता महोदय का आना हुआ और पार्टी निर्देशों की दुहाई देते हुए प्रवक्ता महोदय ने पेनलिस्ट महोदय की जम कर खिंचाई कर दी.सब ने सोचा अब पेनलिस्ट महोदय इधर का रुख नहीं करेंगे लेकिन अपनी हरकतों के लिए विख्यात नेताजी अगले दिन पुनः प्रवक्ता कक्ष में मौजूद मिले.पत्रकार भी इस घटना के मजे लेते दिखे.