(खुसुर-फुसुर)– मप्र भाजपा के नए संगठन महामंत्री के पद संभालते ही उनसे जुड़े युवा भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश उबाल लेने लगा और उत्साह में युवाओं ने मुख्यालय के मुख्यद्वार के सामने अपनी बधाईयों का पोस्टर लगवा दिया.यह पोस्टर संगठन महामंत्री जी को रोज दिखता था उन्होंने इसे लेकर अपने युवा कार्यकर्ताओं को प्रेम भरी झिडकी भी लगायी.लेकिन पोस्टर लगा रहा.हुआ यह की जब इस खबर को एक तीरंदाज पत्रकार ने अखबार में छाप दिया.उसका अग्निबाण ऐसा निशाने पर लगा की पोस्टर ताबड़-तोड़ उतार दिया गया.अब कार्यालय में खुसुर-फुसुर है की फटा पोस्टर निकला हीरो.
दरअसल खबर इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती यदि यह संगठन महामंत्री से नहीं जुडी होती.